कोरबा-पाली। बहला-फुसला कर नाबालिग का अपहरण कर लेने और उसके साथ संबंध स्थापित करने वाले युवक को घटना रिपोर्ट के एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराने में पुलिस को सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी की भांजी ग्राम में आकर करीबन एक माह से रह रही थी जो 21 अगस्त को शाम 4 बजे बिना बताये कहीं चली गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा-137(2) बीएनएस कायम कर पता तलाश शुरू किया गया। पाली थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा के मार्गदर्शन में टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम मौहापानी भेलवाटिकरा थाना कटघोरा में दबिश देकर अपहृत बालिका को राज कुमार निर्मलकर पिता मयाराम निर्मलकर 26 साल निवासी मौहापानी भेलवाटिकरा के कब्जे से बरामद किया गया।
पीडि़ता का धारा 180 बीएनएसएस के तहत कथन महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष कराया गया। पीडि़ता ने राज कुमार निर्मलकर के द्वारा 21 अगस्त को भगाकर ले जाना तथा इस दरम्यान शारीरिक संबंध बनाना बतायी। पीडि़ता व आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया।
इसके पश्चात राज कुमार निर्मलकर के विरुद्ध धारा 64, 69, बीएनएस, 04, 06 पॉक्सो एक्ट पृथक से जोड़ी गई। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पाली चमन सिन्हा, एएसआई पुरूषोत्तम सिंह उइके, प्रधान आरक्षक हिरावन सरूते आरक्षक शैलेन्द्र तंवर, अनिल कुर्रे महिला आरक्षक-सुषमा डहरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677