पदोन्नति संशोधित शिक्षकों का 4 माह का वेतन लंबित
कोरबा। जिले में पदोन्नति में संशोधन के माध्यम से राहत पाने वाले कई शिक्षकों का 4 माह का वेतन रोका गया। कानूनी लड़ाई में इन्हें राहत मिली लेकिन विभागीय तौर पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा आदेश/निर्देश का पालन न करते हुए बेवजह विलंब किया जा रहा है। इसके विरोध में 6 सितंबर को धरना की चेतावनी दी गई है।
गौरतलब है कि छ ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर सहायक शिक्षक से शिक्षक एवं शिक्षक से प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के पदों पर वरिष्ठता के आधार पर संभागीय संयुक्त संचालक बिलासपुर द्वारा जून 2023 में पदोन्नति प्रदान की गई थी। पदोन्नत ऐसे शिक्षकों के द्वारा जिन्हें दूरदराज एवं अन्य जिले में पदस्थापना दी गई थी उनके द्वारा पदस्थापना में संशोधन हेतु संयुक्त संचालक को अभ्यावेदन किया गया था। इसे स्वीकार्य करते हुए रिक्त पदों पर संशोधन किया गया।
संशोधन से प्रभावित शिक्षक संशोधित संस्था में कार्यभार ग्रहण कर कुछ माह पदोन्नति पद का वेतन प्राप्त करते रहे किन्तु कुछ गैर लोगों के द्वारा पदोन्नति संशोधन में लेन-देन का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई। शिकायत के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उक्त संशोधन को निरस्त कर दिया गया।
उक्त निरस्तीकरण से प्रभावित शिक्षकों के द्वारा उच्च न्यायालय की शरण ली गई। सुनवाई पश्चात उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश प्रदान किया गया किन्तु उक्त स्थगन आदेश को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गलत परिभाषित कर प्रभावित शिक्षकों को राहत से वंचित कर दिया गया। इनका चार माह सितम्बर से दिसंबर 2023 तक का वेतन भुगतान लंबित रखा गया।
मामला उच्च न्यायालय पहुंचा तो लंबित वेतन भुगतान कराने में संबंधित लोग सफल हुए। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 19 जून 2024 को संचालक लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर के नाम चार माह का लंबित अवधि को कार्य दिवस मानते हुए वेतन भुगतान सुनिश्चित करने स्पष्ट आदेशित किया गया।
उक्त आदेश के प्रतिपालन में संचालक लोक शिक्षण द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम आदेश 30 जुलाई को जारी किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 10 अगस्त को समस्त बीईओ के नाम आदेश कर अविलम्ब लंबित वेतन भुगतान करने निर्देश दिया गया।
निर्देश का अधूरा पालन होने पर उक्त सम्बन्ध में ओमप्रकाश बघेल कार्यकारी प्रान्ताध्यक्ष छ ग प्र. सं. शि. संघ, तरुण सिंह राठौर संभागीय उपाध्यक्ष छग शि. सं., एस एन शिव जिलाध्यक्ष छ ग रा. क. सं, नित्यानंद यादव जिलाध्यक्ष छ ग प्र. स. शि. संघ, मान सिंह राठिया जिलाध्यक्ष छ ग शि. संघ द्वारा प्रदर्शन की सूचना दी गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677