टैंकर ने बाइक सवार को लिया चपेट में, हालत गंभीर

कोरबा । जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां टैंकर वाहन ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक़ यह  घटना दर्री-सीएसईबी मुख्यमार्ग की है। भवानी मंदिर के पास इंडियन ऑयल की टैंकर वाहन ने एक बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया, हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है।

इस घटना के बाद सड़क के दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात बहाल किया।