नदी में बह गए मां को बचाया, 10 माह का बेटा बह गया 


कोरबा-बांगो। नदी घाट में नहाने के दौरान असावधानीवश 10 माह का बेटा पानी के बहाव में बह गया, उसे बचाने के चक्कर में मां भी नदी में बहने के कगार पर पहुंच गई थी जिसे लोगों ने बचा लिया।
जानकारी के अनुसार घटना बांगो थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कछार की है। प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक ग्राम पंचायत कछार की रहने वाली 25 वर्षीय सुनीता अपने 10 माह के बच्चे दुष्यंत के साथ हसदेव नदी के सिरकी घाट नहाने गई थी। सुनीता नहा रही थी कि उसी दौरान बच्चा भी नदी के किनारे की तरफ चला गया जहाँ नहाने में मशगूल मां को भनक नहीं लगी कि उसका बेटा तेज बहाव की तरफ आ रहा है। बच्चे के अधिक नजदीक आने के बाद नदी में जाकर बहने लगा तब माँ की नजर एकाएक बच्चे पर पड़ी फिर उसे बचाने की कोशिश करने लगी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मां अपने बेटे को बचाने के लिए नदी में उतर पड़ी लेकिन वह भी बहने लगी। इस दौरान बह रही महिला पर एक चरवाहे की नजर पड़ी जिसने लोगों की मदद से सुनीता को बाहर निकाला। काफी मात्रा में पानी पी लेने के लिए वह बेहोश हो गई थी। कुछ समय बाद सुनीता को होश आया तब लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन मासूम दुष्यंत को बचाया नहीं जा सका।
0 गोताखोरों द्वारा की जा रही खोजबीन
सूचना मिलने पर बांगो थाना से पहुंचे स्टाफ व गोताखोरों की टीम ने दुष्यंत को ढूंढने के प्रयास किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। बांगो बांध से पानी को बंद कराया गया जहां नदी में पानी कम होने के बाद फिर से ढूंढा गया फिर भी बच्चा कहीं नहीं मिला।