पाली क्षेत्र के जंगल में दंतैल ने बढ़ाई दहशत, बिजली गुल कराया विभाग ने
कोरबा। जिले के कटघोरा वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र पाली में दंतैल हाथी की चहल-कदमी ने वन विभाग सहित ग्रामवासियों की चिंता बढ़ा दी है। सुबह से मुनादी कर ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है। जंगल की तरफ ना जाने की भी सूचना दी जा रही है। रात में घर से न निकलने की अपील की जा रही है। ग्रामीणों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है।
इधर दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई और वह इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि कहीं आबादी वाले क्षेत्रों पर हाथी ना पहुंच जाए।
वन विभाग पाली के द्वारा ग्राम गणेशपुर, डोगानाला, मुनगाडीह बगाईनारा, चेपा में निगरानी की जा रही है। दंतैल हाथी की मौजूदगी के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। हाथी अपना लोकेशन लगातार बदल रहा है। आज सुबह सर्चिंग के दौरान वन अमले को हाथी के पैर के निशान और लीद मिलने के बाद से दहशत का माहौल है।
इधर देर शाम हाथी को बगदेवा के आसपास जंगल में सर्चिंग टीम और ग्रामीणों के द्वारा देखा गया। हाथी को करंट न लगे इस ऐहतियात के तौर पर 33 केव्ही बेलतरा फीडर से बिजली बंद कर दी गई। इसी तरह आवश्यकता पडऩे पर मुनगाडीह फीडर को बंद कराने के संकेत दिए गए हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677