राष्ट्रीय स्तर की नृत्य प्रतियोगिता में न्यू ऐरा प्रथम 

कोरबा । श्री साई निलयम संस्था के द्वारा बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता में न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा ने लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में सात राज्यों की टीमें शामिल हुई थीं। जूनियर वर्ग समूह के नृत्य शैली में छात्रों ने लिलिपुट नृत्य की प्रस्तुति दी जिसे लोगों ने खूब सराहा। समूह नृत्य में आठ छात्रों ने प्रस्तुति दी एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में कुल पंद्रह छात्रों ने प्रस्तुति दी जिसमें से दो छात्रों ने प्रथम स्थान, आठ छात्रों ने द्वतीय स्थान एवं पाँच छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा युगल नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सभी छात्रों को शाला की नृत्य अध्यापिका केवरा बरेठ ने प्रशिक्षित किया। शाला के चेयरमैन किशोर कुमार साहू, डायरेक्टर दिलीप साहू, प्राचार्य डी.एस. राव एवं हेड मास्टर जगजीत सिंह ने छात्रों के प्रयास की सराहना की एवं शुभकामनाएँ प्रदान की।