तेंदूपत्ता संग्राहिका के नाम कूटरचना कर निकाले बीमा के 2 लाख
कोरबा-श्यांग । एक तेंदूपत्ता संग्राहक महिला के नाम से नामिनी ने फड़ मुंशी के साथ मिलकर सरकार की योजना में 2 लाख की बीमा राशि निकालकर गबन के लिया। दोनों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार कोरबा वनमंडल के ग्राम फुलसरी, प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कोल्गा का यह मामला है।
शहीद महेन्द्र कर्मा बीमा योजना की राशि 2,00,000 रुपए को मदन लाल पिता बीरसाय, ग्राम फुलसरी के द्वारा फड़ मुंशी चमार सिंह पिता जोईधा राम कंवर के साथ मिलकर गबन किया गया। इस मामले में शिकायत तेंदूपत्ता संग्राहिका की पुत्री निर्मला पिता तान्दुल के द्वारा कलेक्टर से की गई थी, जिस पर विभागीय जांच कराई गई।
जांच में पाया गया कि संग्राहक स्व. श्रीमती रंगमोती पिता तान्दुल के द्वारा वर्ष 2020 में 840 गड्डी का संग्रहण किया गया, जिसका भुगतान राशि 3 हजार 360 रुपए उसके बैंक खाता में किया गया। वर्ष 2021 में रंगमोती के नाम से फर्जी संग्रहण दस्तावेज तैयार किया गया जबकि भुगतान की पुष्टि अभिलेख में कहीं पर भी दर्ज नहीं रही।
वर्ष-2021 में उसके द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण नहीं किये जाने से भुगतान सुची में नाम नहीं होने पर वह अनुदान राशि 2 लाख रुपए की हकदार नहीं थी। नॉमिनी मदनलाल व फड़ मुंशी चमार सिंह के द्वारा कूटरचित फर्जी दस्तावेज बनाकर राशि प्राप्त कर लिया गया।
इसके पश्चात विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कराने एवं वसूली के निर्देश दिए गए। श्यांग थाना में निर्मला की रिपोर्ट पर मदन लाल कंवर व चमार सिंह पर धारा 471, 420, 467, 468, 34 आईपीसी के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677