कोरबा । कोरबा जिले के चिचोली जंगल में जुआ खेलने वालों को पकड़ने में उरगा पुलिस को सफलता मिली है। मुखबिर सूचना मिली थी कि चिचोला जंगल में कुछ लोग रुपये पैसों का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश जुआ खेल रहे हैं।
जिसपर पुलिस की टीम द्वारा चिचोला रोड से 2 कि.मी. जंगल के अंदर जुआ फड़ में रेड की कार्यवाही की गई, पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पुलिस टीम द्वारा 6 जुआरियों को पकड़ने में सफलता मिली है। जुआ फड़ से नगदी रक़म 44850.00 एवं 11 मोटर साइकिल तथा 5 नग मोबाइल जुमला क़ीमती 700000.00 (सात लाख रुपए) को बरामद कर जप्त किया गया है। अन्य फरार जुआरियों की तालाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) अंकित महंत पिता कौशल महंत उम्र 39 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति टॉकीज़ के पास चाँपा ज़िला जाँजगीर चाँपा
(2) रामकिशोर राठौर पिता देवी प्रसाद राठौर उम्र 62 वर्ष साकिन नूतन कालोनी जाँजगीर चाँपा
(3) अशोक पंडा पिता लक्ष्मीधर पंडा उम्र 49 वर्ष साकिन थानापारा चाँपा
(4) दिनेश कुमार टंडन पिता छातराम टंडन उम्र 40 वर्ष साकिन बरबसपुर कर्रानाला ज़िला कोरबा
(5) मुकेश मेहरा पिता पंचराम मेहरा उम्र 24 वर्ष साकिन चेकपोस्ट बॉल्को
(6) उपेन्द्र राठौर पिता रामचंद्र राठौर उम्र 48 वर्ष साकिन वार्ड क्र 12 जाँजगीर
जप्त वाहन-
(1)Splender Plus..c.g.12BB.3921
(2)CB.Z.cg11ck.3961
(3)Honda110..sold..
(4)Paisson..cg11BE.5797
(5) Honda. SP .cg11BG.3362..
(6) Paisson pro..cg11at.9660.
(7) Splender smart..cg11AF2118..
(8) Paisson.X.pro..cg04LM 8932..
(9)Hero splendor Plus..cg..11BD.4622
(10)Hero HF.. deluxe..cg11ax3115.
(11)Honda sp..shine..cg11az..9071
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677