घायल को नहीं मिली एनटीपीसी की एम्बुलेंस, 112 ने दी राहत

कोरबा। जिले के एनटीपीसी प्लांट अंतर्गत सायलो में राखड़ लदान के लिए पहुंचे ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीएल 7538 का चालक दीपक आयाम पिता राजपाल आयाम 32 वर्ष अपने ट्रेलर के ऊपर चढक़र तिरपाल को बांध रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्राले के भीतर गिर पड़ा। वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

ट्राले के भीतर दर्द से कराह रहा था, राखड़ लदान के लिए पहुंचे अन्य ट्रेलर चालक व परिचालक ने ट्रेलर के अंदर से दर्द से चिल्लाने की आवाज सुनी तो सभी ने घायल को अस्पताल ले जाने आसपास वाहन ढूंढना शुरू किया।

मौके पर कुछ जानकार लोगों ने एनटीपीसी के अधिकारियों से संपर्क कर घायल को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाने एंबुलेंस अथवा वाहन व्यवस्था की बात कही जिस पर एनटीपीसी के अधिकारियों ने डायल 112 को कॉल कर लेने की बात कही।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल चालक को प्रबंधन द्वारा किसी तरह की मदद नहीं मिली। चालकों ने डायल 112 को कॉल किया तब  दर्री थाना में तैनात डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची।

आरक्षक सुरोत्तम देवांगन और चालक कपिंद्र ने आसपास उपस्थित चालक और परिचालक की मदद से घायल को बाहर निकला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां घायल का इलाज जारी है।