बाईक की चोरी कर कलपुर्जों को निकाला और बेच दिया
कोरबा । स्कूल के सामने से मोटरसायकल की चोरी कर लिये जाने के मामले में सीएसईबी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चोर के अलावा गैरेज का संचालक और कबाड़ी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार यह वारदात 23 अगस्त को दोपहर के वक्त की गई थी जब घुड़देवा प्राईवेट स्कूल में कार्यरत शिक्षक मनोज कुमार साहू उर्फ मनोज साहू पिता बेनी माधव साहू 55 साल निवासी महाराणा प्रताप नगर क्वा नं. एमआईजी-1/156 थाना सिविल लाईन 23 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे अपने विक्टर मोटर सायकल कं सीजी 12 ए-5852 से साडा कन्या विद्यालय टीपी नगर में बिल जमा करने आया था। स्कूल के बाहर गेट के पास अपने मोटर सायकल को खड़ा कर अंदर चला गया था।
3 बजे बाहर आया तो मोटर सायकल मौके से गायब मिली। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 506 पर धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल के आस पास का सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो युवक चोरी कर ले जाते स्पष्ट दिखाई दिए।
फुटेज के आधार पर आरोपीगण भरत साहू पिता फूलचन्द साहू 27 वर्ष होटल सेंटर प्वाइंट के बगल भरत ऑटो टीपी नगर, दुर्गेश कुमार पटेल पिता स्व. बलीराम पटेल 28 वर्ष ग्राम लीमडीह (तुमान ) कहरा मोहल्ला राताखार को पकडक़र पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया।
मोटर सायकल के समस्त कल पुर्जे खोलकर भरत साहू के घर में रखना तथा उक्त वाहन के इंजन तथा साईलेंसर को निकालकर टीपी नगर में पन्ने कबाड़ी के पास ले जाकर 830 रुपए में बिकी करना बताया।
आरोपियों की निशानदेही पर बॉडी एवं कलपुर्जे खुले हुए हालत में भरत साहू के मकान से तथा पन्ने कबाड़ी के गोदाम से मोटरसायकल का इंजन व सायलेंसर, कल-पुर्जे जप्त किए गए। कोयामुद्दीन हसन उर्फ पन्ने कबाड़ी पिता कल्लू मुसलमान 65 वर्ष को गिरफ्तार कर सायलेंसर जप्त किया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677