तटवर्ती इलाकों और निचली बस्तियों के लोगों को सतर्क किया गया
कोरबा। कोरबा और पड़ोसी जिला कोरिया व आसपास में हो रही बारिश के कारण मिनीमाता बांगो बांध लबालब भर चुका है। इसके मद्देनजर बरॉज का पानी बहाया जा रहा है। आज बांगो बांध के कुल 6 गेट थोड़ी ऊंचाई में खोल कर करीब 30 हजार क्यूसेक प्रति सेकण्ड पानी बहाया जा रहा है ताकि बांध पर खतरा उत्पन्न न हो। बांगो बांध से बहाये जा रहे पानी के दर्री बरॉज पहुंचने के बाद इसके भी गेट खोले जाने की तैयारी है।
हालांकि दर्री बरॉज के तीन गेट खोलकर लगभग 22 हजार 300 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है। शेष लगभग 8 हजार क्यूसेक पानी हसदेव दांयी तट और बांयी तट नहर में भी बहाया जा रहा है।
दूसरी तरफ हसदेव नदी में व्यापक पैमाने पर बरॉज का पानी बहाये जाने और सहायक नदी-नाले से आने वाले बारिश के पानी के कारण हसदेव ऊफान पर है। हसदेव नदी के किनारे बसे बस्तियों और अतिक्रमण कर रह रहे लोगों के साथ-साथ मछुआरों, नदी तट पर सब्जी-भाजी की पैदावार करने वालों को अलर्ट कर दिया गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर समय रहते चले जाने की हिदायत दी गई है।
नगर निगम का अमला भी मुस्तैद हो गया है और ऐहतियातन आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर राहत व बचाव कार्य करने वाली टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। इसी तरह दांयी और बांयी तट नहर भी ऊफान पर हैं। नहरों पर निस्तार आदि के लिए निर्भर रहने वालों तथा आसपास के रहवासियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इन दिनों नदी-नालों और नहरों से लेकर जल प्रपात, पिकनिक स्थल के नदी स्त्रोतों में पूरी तरह से ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है। जरा सी भी असावधानी बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकती है।
कोसमनाला के ऊपर दो फीट पानी, आवागमन अवरुद्ध
जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण नदी-नाला पर और इसके आसपास निर्मित मार्ग बाधित हो रहे हैं। बालको से लगे अजगर बहार और धनगांव के बीच पडऩे वाले कोसमनाला से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है जिसके कारण आवागमन अवरुद्ध है। लोग जान जोखिम में डालकर इस नाले को मजबूरी में पार कर रहे हैं। इसी तरह ग्रामीण व उपनगरीय क्षेत्रों के अन्य निचले मार्गों में भी जल भराव की समस्या आम बात है।

बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित किया गया
सीतामणी में रेस्ट हाऊस के सामने बसी बस्ती के कुछ लोगों के द्वारा हसदेव नदी के तटीय क्षेत्र में मकान बना लिए गए हैं। शनिवार को सुबह दर्री बरॉज से छोड़े गये पानी के कारण ये परिवार बाढ़ पीडि़त हो गये और घरों में पानी भरने की समस्या उत्पन्न हुई। चूंकि अभी नदी में पानी बहाने का सिलसिला जारी है इसलिए ऐहतियातन इन परिवारों को दूसरे स्थान पर लाकर सुरक्षित करने की कार्यवाही की गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677