कोरबा : आबकारी विभाग की कार्रवाई, 161 लीटर महुआ शराब बरामद, एक हजार किलो से अधिक लहान किया नष्ट

कोरबा में नशे के सौदागरों ने गांव के बाहर तिलस्मी जाल बिछा दिया था, जिसे तोड़ पाना किसी के बस में नहीं था। इस तिलस्म को तोड़ते हुए आबकारी अमले ने पांच महिला सहित आठ लोगों को पकड़ लिया, जो लंबे अहर्से से कच्ची शराब बनाने व बेचने का कारोबार कर रहे थे। उनसे 161.3 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इसके अलावा आबकारी की टीम ने एक हजार किलो से अधिक लहान को मौके पर नष्ट किया है।

मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापाली की है। बताया जा रहा है कि आदिवासी बाहुल्य इस गांव के कई घरों में लंबे अर्से से शराब बनाने और बेचने का – कारोबार किया जा रहा था। जिसकी सूचना लगातार आबकारी अमले को मिल रही थी।

जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर – अजीत वसंत के निर्देश पर आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बख्शी ने कार्रवाई के लिए संयुक्त टीम गठित कर दी। इस टीम ने कई चुनौतियों के बीच पतरापाली पहुंचकर शराब बनाने वालों के घरों में छापामार कार्रवाई शुरू की। इस दौरान सुनिता बाई, सुमित्रा बाई, मोहित राम, चंद्रिका, चरणकुंवर, सुशीला बाई, प्रताप व सुशीला पकड़े गए। टीम ने उनके घरों में छिपाकर रखे गए 161.3 लीटर महुआ शराब को जब्त कर लिया।

उनकी निशानदेही पर करीब एक हजार किलो महुआ लहान को बरामद किया गया। जिसे शराब बनाने के लिए तैयार किया गया था। आबकारी अमले ने जब्त लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया। पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने शराब बनाने व बेचने की बात स्वीकार कर ली। खास बात तो यह है कि गांव में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार चलने की खबर थी, लेकिन कार्रवाई करना आसान नहीं था।

नशे के कारोबार में संलिप्त ग्रामीण कार्रवाई होते हुए देख आक्रोशित हो जाते थे। बहरहाल मामले में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।