कोरबा-दीपका । नगर पालिका परिषद दीपका की अध्यक्ष संतोषी दीवान के पुत्र सूरज सिंह द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर युवती से मारपीट की गई दीपका पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आजाद चौक निवासी युवती छात्रा आरती केंवट ने दीपका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 21 अगस्त को वह घर पर थी तभी रात्रि 11 बजे सूरज सिंह का फोन आया। वह घर से बाहर निकली तो कार में सूरज सिंह व उसका साथी उज्जवल बैठे थे।
दोनों ने उसे दोस्त की बर्थ डे पार्टी में चलने के लिए कहा और फिर तीनों पार्टी के लिए रवाना हुए कि रास्ते में पद्मजीत व गोलू मिल गए। वे भी कार में सवार होकर तहसील ऑफिस दीपका तरफ गए जहां बर्थ डे पार्टी होनी थी। वहां जाने पर घर का दरवाजा बंद मिला तब वापस लौट आए और दीपका बस स्टैंड के पीछे रुककर बातचीत करने लगे।
बातचीत करते-करते रात के 2 बज गए, तब उसने घर चलने को कहा। पद्मजीत व गोलू अपने घर चले गए। सूरज और उज्जवल उसे छोडऩे गए और रास्ते में युवती की एक सहेली का फोन आ गया। फोन के बारे में सूरज ने पूछा और सहेली का फोन बताने पर सूरज ने बात कराने के लिए दबाव डाला। मना करने पर सूरज ने गाली देते हुए बाल पकडक़र घसीटा तथा उज्जवल के साथ मिलकर हाथ व मुक्कों से मारपीट की।
चिल्लाने पर दोनों युवती को छोडक़र भाग निकले और जाते-जाते रिपोर्ट लिखाने पर जान की धमकी दिए।
घर लौटकर युवती ने परिजनों को बताया और फिर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर धारा 296, 115, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677