एफडीएलटी भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन हेतु उडऩदस्ता नियुक्त

कन्ट्रोल रूम निर्मित कर कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

कोरबा । व्यापमं रायपुर द्वारा एफडीएलटी भर्ती परीक्षा 25 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से 4:15 बजे तक दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा हेतु कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसके अंतर्गत 4086 व 2951 परीक्षार्थी क्रमश: प्रथम व द्वितीय पाली में शामिल होंगें।

परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।


उक्त परीक्षा के लिए उद्यान विकास अधिकारी अर्जुन सिंह मरावी, व्याख्याता शासकीय विद्यालय कुदुरमाल टी. डी. टोण्डे, व्याख्याता शासकीय विद्यालय पाली तुलीका देवांगन, जिला आयुर्वेद अधिकारी उदय शर्मा, व्याख्याता शासकीय विद्यालय नोनबिर्रा संजीव खाखा तथा व्याख्याता शासकीय विद्यालय लेमरू श्रीमती रितु श्रीवास्तव को उडऩदस्ता नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर कार्यालय कोरबा अंतर्गत वरिष्ठ लिपिक/परीक्षा शाखा कक्ष क्रमांक 6 में अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित कर सहायक ग्रेड 3 रामेश्वर कश्यप व भृत्य ज्योति वेंकटेश्वरलू की परीक्षा समाप्ति तक ड्यूटी निर्धारित की गई है।