कॉलेज मार्ग में लगातार भर रहा कीचडय़ुक्त पानी


कोरबा-हरदी बाजार। हरदी बाजार कॉलेज चौक मार्ग में पानी भरा रहता है जिससे आने-जाने वाले स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारी स्टाफ सहित आम नागरिकों को कीचड़ युक्त गंदा पानी से चल कर जाना पड़ता है। इस ओर ग्राम पंचायत सरपंच सचिव सहित जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की जरूरत है।

ग्राम पंचायत को मूलभूत सुविधाओं के लिए शासन के द्वारा राशि दी जाती है इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत सरपंच-सचिव सडक़ किनारे भर रहे पानी एवं आसपास फैले गंदगी को सफाई नहीं करा पा रहे हैं।

पानी की निकासी के लिए नाली की व्यवस्था नहीं होना भी पानी के भराव का कारण बना हुआ है जिसका खामियाजा हर कोई भुगत रहा है।