वे-ब्रिज-3 के पास लूटपाट के फरार एक आरोपी को पकड़ा पुलिस ने

कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा क्षेत्र की सुराकछार मेन माइंस में वे-ब्रिज-3 के पास हुई लूटपाट की घटना के सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह घटना के बाद से फरार चल रहा था।


पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में प्रेमनगर गायत्री मंदिर पुलिया के पास रहने वाले 23 वर्षीय प्रकाश बंजारे पिता श्याम बंजारे को गिरफ्तार किया गया है।

12-13 अगस्त की दरम्यानी रात बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के कांटाघर-3 में सुरक्षा पर तैनात पुरेन्द्र कुमार मन्नेवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि रात्रि ढाई बजे के आसपास चार चोरों ने सुरक्षा कर्मी को बंधक बनाकर यहां पर लगी बैटरी, कम्प्यूटर सिस्टम, सीसीटीवी के एमबीआर और प्रार्थी के मोबाइल को चोरी कर लिया था। दूसरी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया।

पुलिस ने बीएनएस की धारा 127(2), 331(6), 324(6), 309(6), 3(5) के अंतर्गत अपराध क्रमांक 130/24 पंजीबद्ध किया। पुलिस ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मौके से उस साड़ी को जब्त किया गया जिसके जरिए पीडि़त को बांध दिया गया था।

प्रार्थी के चोरी हुए मोबाइल को अश्वनी कैवर्त से बरामद करने के साथ पूछताछ की गई। उसके बताए मुताबिक राकेश साहू व मुकेश साहू से पूछताछ हुई तो उसने अन्य साथियों के साथ प्रकरण के प्रार्थी पुरेन्द्र मन्नेवार सहित घटना को अंजाम देने की जानकारी दी।

मालूम चला कि आरोपी पुरेन्द्र ने गलत साक्ष्य गढ़ते हुए आरोपी अश्वनी द्वारा चाकू लाने की कहानी रची। जांच पड़ताल में कई सनसनीखेज चीजें सामने आई। पुलिस ने सभी चीजों को जब्त किया है।

आरोपी की निशानदेही पर मोंटू के कब्जे से 6 नग बैटरी, सीपीयू जब्त कर लिया गया।