क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया 25 अगस्त को


कोरबा । छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार राज्य के विभिन्न जिलों में सीनियर वर्ग और अंडर 23 पुरुष वर्ग के लिए एक साथ चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इसके लिए कट ऑफ डेट 01/09/2002 से 31/08/2006 रखी गई है।


इसी कड़ी में कोरबा जिला क्रिकेट संघ की सीनियर और अंडर-23 की टीम का चयन सेंट्रल स्टेडियम एसईसीएल कोरबा मैदान में रविवार 25 अगस्त को प्रात: 10 बजे किया जाना है।

छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक भोपेंद्र पांडे एवं समन्वय समिति सदस्य जीत सिंह की देखरेख में चयनकर्ता विशाल दुबे ,भूपेंद्र भूषण दास व अजय राय द्वारा किया जाना है।

कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बी बी साहू ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं।