साफ-सफाई का अभाव से बदबू के बीच काम करना मजबूरी

स्टेडियम मार्ग के व्यवसायी सीपेज और कीचड़ से जूझ रहे

कोरबा । टीपी नगर में प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम जाने वाले मार्ग पर चौक के आसपास स्थित निगम के व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के व्यवसायी समस्याओं से जूझ रहे हैं। निगम द्वारा इनकी ओर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण समस्याओं और विपरीत हालातों से जूझते हुए व्यवसाय करने के लिए मजबूर हैं।


व्यवसायियों ने इस विषय में निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई को ज्ञापन के जरिए अवगत कराया गया है कि स्टेडियम रोड स्थित 103 दुकानों की स्थिति इतनी खराब है कि दुकानों में पूरा पानी सीपेज एवं दुकान के सामने पूरा कीचड़ से लथपथ हो गया है, जिसकी वजह से दुकानदारी पर काफी असर पड़ रहा है। कॉम्पलेक्स में नल की भी सुविधा नहीं है।

साफ-सफाई का अभाव है जिसके कारण बदबू से समस्या हो रही है। हर महीने नगर निगम को निर्धारित टैक्स भी जमा कर देते हैं फिर भी समस्या बनी हुई है।

दुकान संचालकों कन्हैया यादव, धनु गोंड़, बजरंग, नंद कुमार, मो. रजा हैदर, राजकरण गुप्ता, रंजीत सिंह, उमेश गुप्ता, अनीश, ईश्वर, शत्रुघन, सिद्धार्थ, सूरज यादव, इस्माईल अहमद, मो.अकील, रामधनी पाल, सकील, मोहिद, सोहनूर, आफताब आलम, मो. जाहिद अंसारी, हरिशंकर, उमेश, सत्यम, उमा, शिव, गुलाम अब्दुल कादिर, शाहिद अंसारी, गुलाम रब्बानी, सुखजीत कौर, जीवनलाल साहू, मो.मकसूद आलम, रमन राव आदि ने इस तरफ गंभीरता से ध्यान देकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने का आग्रह आयुक्त से किया है।