जनहित में अधिकारियों की उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं : मरकाम

पूर्व सरपंचों के विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही का विरोध

कोरबा । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक ईकाई पाली द्वारा मंदिर चौक पाली में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। एसडीएम पाली को सूचना देकर विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों एवं पूर्व सरपंच के विरुद्ध राजनैतिक षडय़ंत्र के तहत एकतरफा किए गए कार्यवाही को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।


मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 2015-16 में स्वीकृत निर्माण कार्यों को लेकर पूर्व सरपंचों के विरुद्ध तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली द्वारा रिकव्हरी कार्यवाही करते हुए सरपंचों पर अमानत में खयानत के तहत मामला दर्ज कर एसडीएम पाली में प्रकरण दर्ज किया गया था जिसके विरुद्ध प्रभावित सरपंचों ने हाई कोर्ट के शरण लिए हैं।

प्रभावित सरपंचों के द्वारा संबंधित समस्त कर्मचारियों को भी शामिल करने की मांग करते हुए विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम से मुलाकात कर उचित कार्यवाही का आग्रह किया गया है। जिसके संदर्भ में शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वाधान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु किया गया।


इसमें शामिल विधायक श्री मरकाम ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भोले-भाले 16 आदिवासी सरपंचों को प्रताडि़त करने का यह एक राजनैतिक षड्यंत्र है क्योंकि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत जो निर्माण कार्य हुआ था, जिसका मूल्यांकन होने के 1 वर्ष बाद पुन: मूल्यांकन के नाम पर रिकव्हरी का भय दिखाकर मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया, जो आज भी जारी है।

इसे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित सभी कर्मचारियों को भी पार्टी बनाया जाए। जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।