कोरबा । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा नेशनल लोक अदालत में सराहनीय कार्य करने वाले न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किये जाने हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
प्रधान न्यायाधीश के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा गया कि अनेकों संघर्ष के बाद आजादी हमें मिली है। जुलाई 2024 में नेशनल लोक अदालत में सराहनीय कार्य करने वाले न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्य के लिये सम्मानित किया जा रहा है, आगे भी विधिक गतिविधियों में सक्रिय कार्य करने वाले प्रतिभागी को सम्मानित किया जावेगा।
जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा निश्चित ही नेशनल लोक अदालत में भरपूर सहयोग किया जा रहा है, हम उनसे अपेक्षा करते हंै कि भविष्य में भी ऐसा ही सहयोग करते रहें। सम्मान समारोह में श्रीमती गरिमा शर्मा, प्रथम जिला अपर सत्र न्यायाधीश कोरबा एवं श्रम न्यायाधीश, सत्यानंद प्रसाद, श्रीमती प्रतिक्षा अग्रवाल, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, गणेश कुलदीप अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, नूतन सिंह ठाकुर, सचिव जिला अधिवक्ता संघ, अधिवक्तागण संतोष कुमार मोदी, अधिवक्ता श्यामल मल्लिक, सुधीर निगम, गिरधर गोपाल सिंह, लक्ष्मी प्रसाद देवांगन, संजय कुमार पाटले, कुलदीप सिंह पैकरा, महेन्द्र सतपथी, गौरीशंकर पटेल, कु. पूजा देवांगन, देवकुमारी, इन्द्रजीत, कु केसर साहू, श्री टेंगवार को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन लवकुमार व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी तथा आभार प्रदर्शन कु. डिम्पल द्वारा किया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677