गेवरा-पेंड्रा रेल कॉरिडोर में पूर्ण अर्जन की मांग
कोरबा मे रेल कॉरिडोर के कारण भविष्य में कृष्णा नगर दीपका के टापू बन जाने और प्रदूषण की खतरे को देखते हुये बस्ती का पूर्ण अर्जन की मांग पर यहां के नागरिक अब रेल रोको आंदोलन की तैयारी में है।
कोरबा मे रेल कॉरिडोर के कारण भविष्य में कृष्णा नगर दीपका के टापू बन जाने और प्रदूषण की खतरे को देखते हुये बस्ती का पूर्ण अर्जन की मांग पर यहां के नागरिक अब रेल रोको आंदोलन की तैयारी में है और घोषणा किया है कि 20 अगस्त को गेवरा -दीपका के बीच रेल मार्ग में चलने वाली रेलगाड़ी को चलने नहीं दिया जाएगा। इस रेल पथ के प्रस्ताव आने के बाद से ही विरोध हो रहा है। कृष्णा नगर चारों दिशाओं से रेल पथ, कोयला सड़क, वाशरी से घिर रहा है जिससे यहां के रहवासियों को आवागमन के साथ ही प्रदूषण की समस्याओं से जीना दूभर हो जाएगा। पूर्व में यहां के 42 मकानों का अर्जन किया जा चुका है और बस्ती से रेल लाइन गुजरने से अन्य 140 मकान में रहने वाले 3000 से ज्यादा की आबादी प्रभावित होंगे
20 अगस्त को रेल जाम करने की चेतावनी दिया हुआ है 6 अगस्त को कलेक्टर ने रेल व एसईसीएल प्रबन्धन के साथ वार्ता का आश्वासन दिया था पर अभी तक किसी तरह की पहल नही हुआ है।
बस्तीवासियों ने एक स्वर में कहा है कि कृष्णा नगर के बाकी बचे 140 घरों का पूर्ण अर्जन की मांग पर 20 अगस्त को बच्चे बूढ़े महिला पुरुष सभी परिवार सहित एक साथ रेल जाम आंदोलन में शामिल होंगे इससे भी हमारी बातों की अनसुनी किया गया और पूर्ण अर्जन नही किया जाता है तो रेल कॉरिडोर का निर्माण नही होने दिया जाएगा सड़क की लड़ाई के साथ अब कानून,एनजीटी का भी सहारा लिया जाएगा।
इस बार कृष्णा नगर की महिलाओं ने अपने भाइयों और परिवार को अपने पास बुलाया है ताकि रेल रोको आंदोलन कमजोर न हो बल्कि संख्या और बढ़े यहां की महिलाओं ने कहा है कि रक्षा बंधन की त्योहार बहनों के ऊपर आने वाली विपदा में भाईयों से रक्षा करने का वचन देता है और इसी के लिये अपने अपने भाइयों को बुलावा भेजा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677