शिविर से दूर होगी अमझर सहित आसपास के गांवों की समस्या : विधायक

योजनाओं की जानकारी रखेंगे तो लाभ भी उठा पाएंगे : कलेक्टर

कोरबा । जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का पहला आयोजन पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के सुदरवर्ती ग्राम पंचायत अमझर में आयोजित किया गया। शिविर में कुल 549 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 330 का मौके पर निराकरण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया। लंबित 219 आवेदन मांग संबंधी होने की वजह से कलेक्टर ने परीक्षण कर आवेदनों का निराकरण करने की बात कही। शिविर में ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया।


शिविर में मुख्य अतिथि तुलेश्वर सिंह मरकाम विधायक पाली तानाखार ने कहा कि पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के अंतिम छोर में स्थित ग्राम अमझर में शिविर से इस क्षेत्र के ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित निराकरण हुआ है। उनकी मांगों पर विचार भी किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से इस क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

दूरस्थ क्षेत्र होने की वजह से स्कूल भवन, पहुंच मार्ग पुल-पुलिया, सडक़, उचित मूल्य दुकान के भवन सहित अन्य कमी महसूस होती है, जिन्हें कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया है। उन्होंने सभी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निराकरण की बात कही है।

विधायक ने जर्जर बीईओ कार्यालय पोड़ी-उपरोड़ा सहित स्कूल भवनों, आंगनबाड़ी भवन को संवारने सहित अन्य मांग करते हुए ग्राम अमझर स्कूल प्रांगण में अहाता निर्माण, सेमरा में पुलिया निर्माण विधायक मद से करने की घोषणा की। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान देने की मांग भी की।


शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती संतोषी पेन्द्रो, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, डीएफओ कटघोरा कुमार निशांत, अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा रोहित सिंह, बीईओ डी. लाल, जनपद सीईओ खगेश निर्मलकर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा अधिकारी उपस्थित थे।