सडक़ का सोल्डर खोद दिया, कार हुई हादसे का शिकार

कोरबा । निगम क्षेत्र में विभिन्न कार्यों से संबंधित चंद ठेकेदारों के द्वारा मनमानीपूर्वक कार्य किए जाने का खामियाजा शहर व क्षेत्रवासी भुगत रहे हैं। अभी सडक़ को लेकर समस्या लोग झेल ही रहे हैं कि अच्छी-खासी सडक़ के किनारों (सोल्डर) को भी खोद कर लोगों को परेशानी में डाला जा रहा है।

ऐसे ही ठेकेदार की लापरवाही के कारण एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। भरी बरसात में बालको रोड, चेक पोस्ट के पास बनी हुई अच्छी-खासी सडक़ की सोल्डर को खोद कर बिजली खंभे का केबल बिछाया जा रहा है।

इससे गंभीर हादसा होने के साथ सडक़ को नुकसान होने की संभावना को देखते हुए कुछ दिन पहले ही रोड के ठेका कंपनी द्वारा नगर निगम आयुक्त को पत्र के माध्यम से सूचना भी दी गई थी।

बाजवजूद गंभीरता नहीं दिखाई गई। आज सुबह एक इनोवा कार इस लापरवाही का शिकार हो गई, गनीमत थी कि कार स्पीड में नहीं थी और चालक की सूझबूझ से गंभीर हादसा टल गया। चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई।