भालू के हमले से ग्रामीण जख्मी,108 और 112 के कर्मियों ने  पहुंचाया अस्पताल

कोरबा । करतला के जंगल में तीन ग्रामीणों पर भालुओं ने हमला कर दिया। एक ग्रामीण बुरी तरह से घायल हुआ और दो लोग मामूली तौर पर जख्मी हुए हैं। इन्हेेंं 108 संजीवनी एक्सप्रेस और डायल 112 वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इससे पहले संकरे रास्ते पर दो किमी की दूरी घायल को उठाकर पूरी की गई। गंभीर घायल को इलाज के लिए सिम्स रेफर किया गया है।


जानकारी के अनुसार घटना करतला वन परिक्षेत्र के जंगल की है। रविवार को नैहर यादव 55 वर्ष निवासी करतला, चैत राम यादव 52 वर्ष व बिपत श्रीवास 37 वर्ष जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने  गए थे। इस दौरान इनका सामना दो भालुओं से हो गया और उन पर हमला कर घायल कर दिया।

नैहर यादव के सिर, हाथ और पैर को नोच डाला जबकि 2 अन्य ग्रामीण भी जख्मी हुए हैं। किसी तरह हिम्मत बटोर कर इन्होंने भालुओं को जंगल की ओर खदेड़ दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 और डायल 112 की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। सडक़ से अंदर जंगल क्षेत्र में वाहन को ले जाना संभव नहीं हुआ तब संजीवनी 108 के चालक प्रेम शंकर, ईएमटी राजकिशोर,112 के चालक अजय श्रीवास और आरक्षक राजेंद्र गवेल ने मिलकर लकडिय़ों को जोडक़र उसे चारपाई की शक्ल दी और उस पर गंभीर घायल नैहर यादव को लिटाकर एम्बुलेंस तक लाया गया। अन्य मामूली घायल ग्रामीण चलकर वाहन तक पहुंच गए।