श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यशाला आयोजित की गई
कोरबा । श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यशाला आयोजित की गई। विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा दी गई बैंकिंग, ऑनलाईन, बीमा, कानून सहित अन्य जानकारियों से छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए।
श्री अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि डीएसटी नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया गया। वक्ताओं आदित्य शर्मा एचडीएफसी बैंक, वीर प्रकाश सिंह साइबर सिक्योरिटी एवं साइबर सेल, राजेश जैन, अंजली शर्मा, अफजल खान एवं रूपेश कुमार आईसीआईसीआई बैंक, रोशन सिंह सेंट्रल बैंक, नूतन सिंह अधिवक्ता, डॉ.एल.एस.गजपाल, प्रोफेसर एवं अध्यक्ष समाजशास्त्र और समाज कार्य विभाग पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा बैंकिंग, साइबर फ्रॉड, ऑनलाईन, बीमा, विधिक सलाह एवं कानून के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण बुधिया, विशिष्ट अतिथि अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, अग्रसेन शिक्षण समिति महाविद्यालय के अध्यक्ष सुनील जैन, प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार झा आदि उपस्थित रहे। अंत में पंजीकृत सहभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। संचालन एवं अभार प्रदर्शन कार्यशाला के समन्वयक प्रो. राजेश प्रकाश एक्का ने किया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677