डाइट में निकला कोबरा, किया गया रेस्क्यू


कोरबा । छत्तीसगढ़ के दूसरे बड़े नागलोक कोरबा में कई प्रजातियों के जहरीले सर्प मौजूद हैं। सोमवार को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाईट में पढ़ाई के दौरान एक हॉल में विशाल कोबरा सर्प के आ जाने से प्रशिक्षु वर्ग में दहशत दौड़ पड़ी। भयभीत लोग हॉल से बाहर निकल कर रेस्क्यू करने वाले को सूचना दिए। कुछ देर के बाद स्नेक कैचर्स ने यहां पहुंचकर कोबरा का रेस्क्यू किया।