सरपंच के खिलाफ जांच हुई, पर कार्रवाई लंबित

कोरबा-छुरीकला । ग्राम पंचायत छुरीखुर्द की सरंपच श्रीमती सत्या भारिया द्वारा निर्माण कार्य में भारी अनियमितता कर राशि गबन के मामले में जांच उपरांत कोई कार्यवाही अब तक नहीं हो सकी है। इससे क्षुब्ध पंचों एवं ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सरंपच को पद से पृथक करने की मांग की गई है।


आरोप है कि सरंपच भारिया द्वारा निर्माण कार्य कराये बिना तथा बिना प्रस्ताव पारित हुए लाखों रूपये आहरण कर राशि की बंदरबांट को लेकर 13 मार्च 2024 को अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के समक्ष शिकायत की गई थी। 21 मार्च को जांंच कमेटी बनकर जांंच का आदेश जनपद कटघोरा से किया गया। मधुर सिंह को जांच की जिम्मेदारी दी गई ।

24 अप्रैल को जांच अधिकारी मधुर सिंह ने ग्राम पंचायत छुरीखुर्द पहुंच कर पंच बोधराम ,राय सिंह, श्रीमती पूर्णिमा , रीना कंवर , कमलेश कंवर ,रामसाय ,ललिता बाई यादव उपसरपंच, ग्रामीण राधे लाल, रघुवीर,इतवार, यशंवत, और पंचायत सचिव भूषण कंवर  की उपस्थिति में निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया। पाया गया कि सरंपच द्वारा निर्माण बैगेर राशि गबन कर ली गई है।

जांच अधिकारी द्वारा सरपंच के खिलाफ पंचनामा बनाकर एसडीएम को सौंपा गया। ग्रामीणों की मानें तो जांंच अधिकारी मधुर सिंह द्वारा किये जांंच को जनपद कटघोरा से प्रेषित प्रतिवेदन में कम राशि दर्शाया गया है व दोनों प्रतिवेदन में विरोधाभास है।

चर्चा है कि सांठ गांठ कर प्रतिवेदन बनाया जाना प्रतीत हो रहा है।  क्षुब्ध पंच और ग्रामीणों द्वारा छ.ग. पंचायत अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत कार्यवाही कर सरंपच को तत्काल पद से पृथक करने की मांग की गई है।