कटघोरा। नगर पालिका परिषद कटघोरा ने बस स्टैंड से लगे प्रतीक्षालय और व्यवसायिक काम्प्लेक्स की बदहाली की तरफ से आंखें फेर ली है। इसलिए यहां की तमाम अव्यवस्था उसे बिल्कुल नजर नहीं आ रही है। लगता है कि हादसा होने के बाद इस तरफ ध्यान दिया जाएगा।
काफी समय से कटघोरा के बस स्टैंड क्षेत्र में दुर्दशा बनी हुई है। वर्षों पहले नगर पालिका के द्वारा बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय और व्यवसायिक काम्प्लेक्स का हाल बेहाल है। जहां-तहां पर मजबूती के लिए बिछाई गई लोहे की रॉड उपर झांक रहीं हैं। कारण यह है कि मौके पर किया गया कांक्रीट वर्क टूट-फूट का शिकार हो गया है। मौजूदा स्थिति में बाहर तक आ चुकी रॉड के चलते लोग चोटिल हो रहे हैं। गाडिय़ों को नुकसान हो रहा है। भविष्य में बड़े हादसे की आशंका बरकरार है।
व्यवसायिक काम्प्लेक्स की छत से लेकर पोर्च के हिस्से में भी इसी प्रकार की समस्याएं हैं। आये दिन यहां के हिस्से टूट-फूट का शिकार हो रहे हैं।
इस पर अलग-अलग स्तर से नगर पालिका और वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद का ध्यान आकर्षित कराया गया हैे लेकिन सुधार कार्य को लेकर कोई रूचि नहीं ली है। नगर के दूसरे हिस्सों की तरह यहां भी गंदगी का आलम है। ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों को जाने के लिए कटघोरा के इस बस स्टैंड से यात्री बसों का कनेक्शन लेने वाला वर्ग नाक बंद करने को मजबूर है।
नागरिकों का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे स्वच्छता अभियान से नगर पालिका ने सबक नहीं लिया है। इसके पीछे क्या कारण हो सकता है, यह संबंधित वर्ग ही जानता होगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677