चौराहे पर जल जमाव पुलिस ने संभाला मोर्चा

कोरबा। कोरबा जिले के उरगा के मुख्य चौराहे पर जल जमाव की समस्या बारिश के मौसम में हर किसी के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। अब पुलिस को इस समस्या को हल करने के लिए मोर्चा खोलना पड़ा है ।

2 दिन से पुलिस इस काम में लगी है ताकि मसला हल हो। बताया गया कि जिस क्षेत्र में समस्या कायम है वह लो लाइन एरिया है। तीन तरफ से आने वाले पानी को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल पाता और वह यहां पर इकठ्ठा हो जाता है। इसके चलते मौके पर जल जमाव की तस्वीर निर्मित हो जाती है। ऐसी स्थिति में विभिन्न मार्गो को जाने वाले लोग यहां पर पहुंचने के साथ परेशान होते हैं।

बताया गया कि इस सीजन में लगातार इस प्रकार की समस्याएं कायम हो रही हैं। निर्माणाधीन नेशनल हाईवे और भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कामकाज के कारण भी कई प्रकार की समस्याएं यहां पर है। पुलिस थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि आवश्यक प्रयास किया जा रहे हैं।