प्रधानमंत्री सडक़ की हालत दयनीय

कोरबा । विकासखंड करतला के ग्राम पंचायत तरदा अंतर्गत परसा भांठापारा मोहल्ला मेें प्रधानमंत्री सडक़ मार्ग कथरीमाल तक की दूरी लगभग दो-तीन किलोमीटर की हालत अत्यंत जर्जर एवं दयनीय है। आम जनता, छात्र-छात्राओं को आने-जाने में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।

ग्राम सरईसिंगार, चैनपुर, इंदलभांठा, बिरदा, बाता, गंगदेई, अखरापाली, भिलाईबाजार, गुमिया, पंतोरा, हरदीबाजार, कोरबा आने-जाने का यह मुख्य प्रधानमंत्री सडक़ मार्ग है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई बार विभाग को सूचना दिए जाने के बाद भी प्रधानमंत्री सडक़ मार्ग का सुधार व मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है। विभाग व शासन-प्रशासन से मांग की जा रही है कि अविलंब इस सडक़ मार्ग का सुधार कार्य कराया जाए।