चौराहे पर हंगामा, आने-जाने वाले लोग हुए परेशान

कोरबा। स्टेट हाइवे 26 पर आवाजाही करने वाले लोग शहीद वीर नारायण चौराहे पर दो महिलाओं के द्वारा किए जा रहे हंगामे के कारण जमकर परेशान हुए। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम यहां पहुंची। उसके हस्तक्षेप करने से हालात को नियंत्रित किया जा सका।
खबर के अनुसार कटघोरा में नया बस स्टैंड के पास रहने वाली दो महिलाएं चौराहे पर खड़े होकर हंगामा कर रहीं थीं।

इस दौरान उनकी गतिविधियों से चौराहे से होकर अलग-अलग रास्तों को जाने वाले लोग परेशान हुए। महिलाएं गाडिय़ों के ठीक सामने आ रहीं थीं जिससे चालकों को समझ में नहीं आया कि माजरा क्या है। काफी देर तक उनका तमाशा जारी रहा। उनकी शिकायत पुलिस को लेकर थी। पता चला कि महिलाओं के साथ उनके परिजनों का किसी बात पर विवाद हुआ है। वे कार्रवाई चाहती थीं। पुलिस ने बताया कि महिला के भाई के विरूद्ध कार्रवाई की गई है और इसकी जानकारी दी गई है।

इसके बाद भी फिजुल की बातें की जा रही है। पुलिस की टीम में शामिल लेडी कांस्टेबल के द्वारा हस्तक्षेप करने के साथ अगली कार्यवाही की गई, तब कहीं जाकर यहां हालात सामान्य किया जा सका। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार की हरकतों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।