अनियंत्रित कार फल दुकान में घुसी, बाल-बाल बचा संचालक

कोरबा-हरदीबाजार । जिले के हरदीबाजार थाना अंतर्गत भिलाईबाजार चौक के पास फल दुकान का संचालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार रविवार को कार क्रमांक सीजी-12 एएक्स-6437 के चालक नराईबोध निवासी गुहाराम साहू जो एक हाथ और पैर से पैरालिसिस है। इसके बावजूद लापरवाही पूर्वक अपनी कार चलाते हुए भिलाई बाजार चौक में लगे फल दुकान में कार को घुसा दिया।

हादसे में दुकान का संचालक मणि शंकर पाटले एवं उसकी पत्नी बाल-बाल बच गए। हादसे में फिलहाल किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। लोगों का कहना है कि गुहा राम साहू पैरालिसिस होने के बाद भी स्वयं अपनी कार को चलाता है और इस तरह से दुर्घटना और एक दो बार हो चुकी है।