37 वाहनों से चलानी कार्यवाही कर 43500 की जुर्माना राशि वसूल की
कोरबा । जिले में लगातार बढ़ते सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने और सडक़ सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन विभाग के उडऩदस्ता टीम ने सडक़ पर खड़े भारी वाहनों व नियम विरूद्ध बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों पर कार्यवाही की है।
परिवहन मुख्यालय रायपुर के आदेश पर परिवहन उडऩदस्ता कोरबा आरटीओ इंस्पेक्टर सीके साहू के नेतृत्व में टीम द्वारा विभिन्न मार्गो पर बिना किसी उचित कारण के बीच सडक़ पर वाहन को खड़ी कर यातायात को बाधित करने वाले, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे एवं अन्य महत्वपूर्ण सडक़ों पर नियम विरुद्ध बेतरतीब ढंग से खड़े हुए वाहनों, ब्लैक स्पॉट, अंधे मोड़, संकीर्ण सडक़, व्यस्तम मार्ग पर वाहन खड़ी कर आराम फरमा रहे वाहन चालकों,ढाबों के किनारे नियम विरुद्ध खड़े वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गई।
गौरतलब है कि जिले में बीते 06 माह में सडक़ किनारे नियम विरुद्ध खड़े वाहनों की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है तथा अनेक गंभीर सडक़ हादसे हुए है। किसी कारणवश बिगड़े, पंचर टायर, खराबी हालत में खड़े वाहनों को छोडक़र, जानबूझकर खड़े कर यातायात के मुक्त प्रवाह में अवरोध डालने वाले ऐसे विभिन्न वाहनों पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। 37 वाहनों से ऑफलाइन व आनलाइन माध्यम से चलानी कार्यवाही कर 43500 की जुर्माना राशि वसूल की गई।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677