कोरबा। कई प्रकार के दबाव से जूझ रही पुलिस के सामने चुनौती इस बात की है कि जिले के अनेक थाना और चौकी परिसर में खड़े लावारिस वाहनों का क्या करें। उनका हर हाल में निराकरण करना है। ऐसे वाहनों की जब्ती अलग-अलग कारणों से बनाई गयी है। अब पुलिस ने चिन्हांकन के साथ लोगों से कहा है कि वे वाहनों को पहचाने और जरूरी दस्तावेज दिखाकर ले जाये।
थाना और चौकी क्षेत्र में ऐसे कुल वाहनों की संख्या 1169 बताई गयी है। कोरबा क्षेत्र में 441, दर्री क्षेत्र में 402 और कटघोरा क्षेत्र में 326 वाहन चिन्हांकित किये गये है। बताया गया कि ये चोरी के मामले में जब्त हुए है या फिर इन्हें कहीं से पार कर दिया गया था।
अलग-अलग मामले में इनकी जब्ती बनाई गयी है। लंबे समय से यह वाहन लावारिस खड़े है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी क्षेत्रों मेंं विशेष अभियान चलाकर लावारिस वाहनों की जांच करने के साथ प्रकरणों को शार्टआउट किया जा रहा है।
बताया गया कि लावारिस हालत में मिले वाहन जो काफी समय से थाना में खड़े है उनकी जांच कर वाहन मालिक के बारे में परिवहन अधिकारी कार्यालय स्थित आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। वास्तविक धारक को यह सौंपा जाना है। पुलिस ने कहा है कि जिनकी गाड़ी गुम हुई है वे संबंधित थाने चौकी में संपर्क कर सूची देखें और पेपर प्रस्तुत कर अपनी गाड़ी प्राप्त करेंं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677