कोरबा। एसईसीएल के विभागीय कालोनी नेहरू नगर कुसमुंडा में स्थित कई आवास रखरखाव व मरम्मत के अभाव मेें जर्जर हो गए है। जर्जर आवास कोयला खदानों में हो रही हैवी ब्लास्टिंग व बारिश के पानी को सहन नही कर पा रहा है। और भरभराकर इसके छज्जे गिर रहे है। जिससे वहां निवासरत लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। ऐसी ही घटना आज यहां के क्वाटर नं बी 463 में देखने को मिली यहां आवास के छज्जा का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया ।
जिससे वहां रह रहे केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक सुशांत डे की पत्नी व बच्ची बाल बाल बच गयी । छज्जा गिरने से टीवी का कुछ हिस्सा क्षति ग्रस्त हो गया है जबकि अन्य सामानों को पड़ोसियों की मदद से वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है बताया जाता है कि छज्जा के कमजोर होने का हवाला देते हुए शिक्षक द्वारा सिविल विभाग से इसकी मरमम्त की मांग की गई थी। लेकिन विभाग अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नही लिया छज्जे की मरम्मत नही कराई । और लापरवाही बरती उनकी लापरवाही का खमियाजा अब शिक्षक के परिवार को भुगतना पड़ रहा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677