शौचालय के अंदर कर्मचारी का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा में सीएसईबी चौकी क्षेत्र के तहत टीपी नगर नगर पालिका निगम द्वारा संचालित शौचालय के अंदर देखरेख करने वाले कर्मचारी की लाश मिलने के बाद हड़कप मच गया।

कोरबा में सीएसईबी चौकी क्षेत्र के तहत टीपी नगर नगर पालिका निगम द्वारा संचालित शौचालय के अंदर देखरेख करने वाले कर्मचारी की लाश मिलने के बाद हड़कप मच गया। इसकी सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंचे जांच कार्यवाही शुरू की गई लाश को देख पुलिस ने हत्या के संदेह पर जांच शुरू की।

सुलभ शौचालय को बाहर से सील कर दिया गया वहीं इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई जहां मौके पर कोरबा सीएसपी भूषण एक्का मौके पर पहुंचे वहीं आरोपियों को पकड़ने फोरेंसिक एक्सपर्ट और साइबर सेल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।