सजग कोरबा : नशा के सौदागर से 4320 नग नशीली दवाईयां बरामद

कोरबा-कटघोरा। कटघोरा थाना अंतर्गत चकचकवा पहाड़ बायपास मार्ग में 46 हजार रुपए कीमती 4320 नग नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।   


जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे सजग कोरबा अभियान के तहत जिले में नशा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है। कटघोरा थाना और सायबर सेल को 24 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पैदल जेन्जरा बायपास से चकचकवा पहाड़ की ओर जा रहा है जिसके पास नशीली दवा है। सूचना पर कटघोरा पुलिस ने टीम बनाकर चकचकवा पहाड़ बायपास मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास मौजूद पि_ू बैग की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में दवाईयां मिली, जिनका उपयोग नशा के लिए किया जाता है।

पूछताछ में अपना नाम गोपाल यादव उर्फ मलिंगा पिता रामजी यादव निवासी चाकाबुड़ा बांकीमोंगरा बताया जिस पर धारा 21 बी, एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है। कार्यवाही में कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर, थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, सायबर सेल प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, थाना आरक्षक महेंद्र चन्द्रा, रमेश कश्यप का  योगदान रहा।


इन दवाईयों की जप्ती
आरोपी मलिंगा से नशीली दवा पाईवान स्पाश प्लस कैप्सूल 13 पैकेट, प्रत्येक पैकेट में 8-8 कैप्सूल वाली 30 स्ट्रिप कुल 3120 कैप्सूल, बैच नंबर ओवायईसी-105, कुल कीमत 30,888 रुपये। नाईट्रोसम 10 टैबलेट 12 पैकेट में 10-10 टैबलेट वाली 10 स्ट्रिप कुल 1200 टैबलेट, बैच नंबर डीएफएफ 1799्र, कीमत – 8520 रुपये। एक नीले रंग का ओप्पो कंपनी कंपनी वाला एंड्रॉइड मोबाइल, एक सिल्वर रंग का रियलमी कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल व एक नीले स्लेटी रंग का पिट्ठू बैग जप्त किया गया है।