स्वावलंबी बनना है तो पीएमईजीपी योजना का है आफर

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आत्मनिर्भर भारत योजना की झलक आने वाले दिनों में जिले में भी दिखाई देगी। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत रोजगार स्थापित करने युवाओं को खुला आफर दिया है। इस योजना के जरिए उद्योग लगाने वाले व व्यवसाय करने वाले युवाओं को पांच से 20 लाख रुपये तक ऋण की सुविधा दी जाएगी।

योजना में अलग-अलग सेक्टर के लिए ऋण की सुविधा भी अलग-अलग दी गई है। आत्म निर्भर भारत योजना की खासियत ये कि आठवीं पास युवाओं को भी अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए अवसर दिया गया है।


भारत सरकार द्वारा संचालित

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बिलासपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वरोजगार के लिए इच्छुक आवेदकों से सेवा एवं उद्योग कार्य के लिए बैंक ऋण के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इच्छुक एवं पात्र आवेदक विभागीय वेबसाइट में आनलाइन निश्शुल्क आवेदन अपलोड कर सकते हैं। आवेदक द्वारा आवेदन प्रस्तुत करते समय केवीआइसी, डीआइसी एजेंसी का विकल्प आता है।

हितग्राहियों को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र

बिलासपुर में आवेदन करने के लिए (डीआइसी) का विकल्प चयन करना होता है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। योजनांतर्गत सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम 20 लाख रुपये एवं उद्योग के लिए अधिकतम 50 लाख रुपये बैंक ऋण के लिए आवेदन किया जा सकता है। सेवा क्षेत्र के लिए पांच लाख एवं उद्योग क्षेत्र के लिए 10 लाख से अधिक बैंक ऋण लेने के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। योजनांतर्गत सामान्य श्रेणी के आवेदक को शहरी क्षेत्र में परियोजना लागत का 15 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र में 25 प्रतिशत अनुदान की पात्रता है तथा 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान देना होता है। जबकि महिला, अपिव अनु जाति, अनु जन जाति, अल्प संख्यक, निःशक्तजन एवं भूतपूर्व सैनिकों को शहरी क्षेत्रों में 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता है तथा 5 प्रतिशत स्वयं का अंशदान देना होता है।

ये हैं सेवा क्षेत्र
च्वाइस सेंटर, टेलरिंग कार्य, टेंट हाउस, ब्यूटी पार्लर, सेलून, रेस्टोरेंट, मोबाइल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रानिक रिपेयरिंग, मोटर साइकिल एवं कार रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग इत्यादि कार्य आते है।

उद्योग क्षेत्र

कूलर अलमीरा निर्माण, फर्नीचर निर्माण, फ्लाई एश ब्रिक्स, राइस मिल, फ्लोर मिल, पेपर कप प्लेट, मसाला, निर्माण, फेब्रीकेशन डोर, विंडो निर्माण जैसे कार्य परियोजना आते हैं।

ये दस्तावेज जरुरी

शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र या अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेनकार्ड, जनसंख्या प्रमाण पत्र प्रोजेक्ट रिपोर्ट और पासपोर्ट साइज फोटो एवं राशनकार्ड, आइटीआर, बैंक पासबुक, बिजली बिल, बीमा, भूमि संबंधी दस्तावेज अपलोड करना होता है।