CG Train Accident: पटरी पर गिरा विशालकाय पेड़, पैसेंजर ट्रेन हुई हादसे का शिकार; लोको पायलट हुआ घायल

छत्तीसगढ़ के कांकेर में दल्लीराजहरा से अंतागढ़ चलने वाली पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि एक विशालकाय पेड़ पटरी पर गिरा था।

दल्लीराजहरा से अंतागढ चलने वाली पैसेंजर ट्रेन हादसा का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। इस हादसे से यात्रियों की जान आफत में आ गई थी। दल्लीराजहरा से अंतागढ़ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन सुबह 4 बजे पेड़ से टकरा गई। रेल की पटरी में एक विशालकाय बरगद का पेड़ गिरा हुआ था। गिरे हुए पेड़ में ट्रेन की टक्कर हुई है। पायलट को मामूली चोट आई है। बाकी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

जानकरी के अनुसार, भानुप्रतापपुर से पहले मुल्ले कैम्प के पास यह हादसा हुआ है। दल्लीराजहरा से अंतागढ़ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पेड़ से टकरा गई। रेलवे की टीम मौके पर पहुंची है और जांच जारी है। वहीं पेड़ को पटरी से हटाने का काम जारी है।