रासेयो पीएनएस महाविद्यालय एवं जीवन धारा नमामि गंगे बिलासपुर (छ.ग)द्वारा एक पेड़ मां के नाम तथा गंगा हरितमा अभियान के अंतर्गत संयुक्त तत्वाधान में गोद ग्राम भरनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम जिसमें कउहा , हर्रा, बहेरा, शीशम औषधीय पौधे लगाए गए।
प्राचार्य डॉ एस के शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी मोना केंवट के दिशा निर्देश में गोद ग्राम भरनी में वृक्षारोपण मुख्य अतिथि जीवन धारा नमामि गंगे की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती डॉ अलका यादव, शकुंतला केवट की उपस्थिति में कउहा , हर्रा,बहेरा पौधे के औषधीय जानकारी प्रदान करते हुए सरपंच रश्मि किरण वस्त्रकार उप सरपंच अजय यादव विशेष सहयोग वीरेंद्र गंधर्व , हरीश गंधर्व ग्राम गणमान्य जनों स्वयंसेवक हरिओम शर्मा, हेमलता करपे, अनिल राज की उपस्थिति में जीवन धारा नमामि गंगे के सदस्य समीक्षा नायडू, शांति सोनी, अनामिका वस्त्रकार ,जितेंद्र कुमार ध्रुव वृक्षारोपण के महायज्ञ में सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677