जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में रेडियोलाजिस्ट की कमी शीघ्र दूर कर ली जाएगी। रेडियोलाजिस्ट की मांग के अनुरूर वेतन और प्रोत्साहन राशि देने के लिए सरकार द्वारा गठित विशेष कमेटी के अनुशंसा के अनुरूप जल्द ही वेतन का निर्धारण कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उक्त बातें प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शनिवार को मिडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कही।
जिला चिकित्सालय में बंद पड़े हुए आक्सीजन प्लांट की ओर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित किये जाने पर उन्होनें बताया कि कोरोना काल में लगाए गए सभी आक्सीजन प्लांटों की रिपेयरिंग के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्दी ही जशपुर सहित प्रदेश के सभी बंद पड़े हुए प्लांटों की रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा।
जशपुर के जिला चिकित्सालय में हुए 18 करोड़ के घोटाला मामले में कार्रवाई के बारे में उन्होनें कहा कि कलेक्टर डा रवि मित्तल से इस संबंध में चर्चा हुई है। मामले की विभागीय जांच चल रही है। जल्द ही दोषियों के विरूद्व कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव एक दिवसीय प्रवास पर शनिवार को जशपुर पहुंचे थे।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने राजा देवशरण जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों का हालचाल पूछा और जिला चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधा जांच उपकरणों एवं दवाओं की जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षित एवं संस्थागत प्रसव कराने के साथ ही अस्पताल की रख-रखाव एवं स्वच्छता के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।
उन्होंने सीटी स्कैन, पोषण पुनर्वास केंद्र, पंजीयन कक्ष, ओपीडी कक्ष, कैंसर वार्ड, आईसीयू वार्ड, पोस्ट पेशेंट वार्ड, खून जांच लैब, मातृ शिशु स्वास्थ्य कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कक्ष में सीलिंग फाल लगाने हेतु प्राक्कलन बनाने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जायसवाल ने आयुष्मान कार्ड समय पर बनाने कहा जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने डाक्टरों, नर्सों से बातचीत कर निरंतर बेहतर चिकित्सा सेवा देने प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सफाई कर्मियों से भी बातचीत की।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर, वार्ड, शौचालय को साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान जशपुर विधायक रायमुनि भगत, पत्थलगांव विधायक गोमती साय, जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव,स्थानीय जनप्रतिनिधि कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, पुलिस विभाग के अधिकारी, सीएमएचओ सहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677