पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट, खुद थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण

बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगाड़ी गांव में गुरुवार की रात शराबी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया और खुद को पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

महिला की मौके पर हो गई थी मौत

जानकारी के अनुसार बगाड़ी निवासी सुरेश गिरी और उसकी पत्नी सोनवा गिरी ने गुरुवार की रात को एक साथ भोजन किया और शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सुरेश ने घर पर रखी कुल्हाड़ी से अपने पत्नी की गर्दन और पेट में जोरदार प्रहार कर दिया. इस मामले में महिला की मौत हो गई थी. जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।