खरसिया । खाद बीज लेने जा रहे दो भाईयों से लूट करने वाले दो आरोपितों को खरसिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से बाइक और मोबाइल जब्त किया गया है।
थाना खरसिया क्षेत्र के ग्राम कुकरीचोली निवासी रोहित राठिया (34) ने नवरंगपुर चौक में चार लोगों द्वारा मोबाइल और 6000 रुपये की लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडित ने बताया कि वह अपने चचेरा भाई भोलाराम राठिया के साथ मोटर साइकिल में धान बीज लेने मदनपुर खरसिया जा रहे थे।
पहर करीब 12 बजे नवरंगपुर चौक के पास एक स्कूटी व एक मोटर साइकिल में तीन चार लोग खड़े थे। उन्होंने भोलाराम राठिया से मारपीट कर उसके मोबाइल लूट ली। इसके बाद एक लड़के ने धारदार हथियार दिखाकर जेब में रखे 6000 रुपये लूट लिए और भाग गए।
पुलिस टीम ने संदेही हरिओम वर्मा निवासी हमालपारा खरसिया को हिरासत में लिया। इससे कड़ी पूछताछ करने पर अपने साथी मुकेश यादव और दो अन्य किशोर बालक के साथ मिलकर लूट करना बताया।
मुकेश यादव की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, नकदी रकम 500, आरोपित हरिओम वर्मा से घटना से प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूट की रकम के 1000 तथा विधि के साथ संघर्षरत बालक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं 1000 रुपये जब्त किया गया। आरोपितों का एक साथी फरार है।
हरिओम वर्मा पिता कैलाश वर्मा, मुकेश यादव पिता ललित यादव दोनों निवासी हमालपारा चौकी खरसिया को जेएमएफसी खरसिया एवं विधि के साथ संघर्ष बालक को किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ न्यायिक में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है ।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677