शाला भवन शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत ने शुक्रवार को पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत के विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। ग्राम मोरगा में निर्माणाधीन शाला भवन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गुरसिया में आत्मानंद स्कूल में सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आत्मानंद शाला में निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। विद्यालय में पुस्तक वितरण, शिक्षकों की उपस्थिति, पेयजल उपलब्धता की जानकारी ली तथा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत मोरगा में नवीन स्वीकृत प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण व माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण का निरीक्षण कर निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बच्चों से रूबरू होकर अध्यापन व्यवस्था, मिड-डे मील के संबंध चर्चा की। खण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी-उपरोड़ा को निर्देशित किया कि पोड़ी-उपरोड़ा क्षेत्र के सभी स्कूलों में भोजन मेन्यू में नाश्ता वितरण की जानकारी अंकित कराएं।
इसके साथ ही मीड-डे मील में बच्चों को हरी सब्जी अवश्य खिलाएं। उन्होंने बीईओ को यह भी निर्देशित किया कि प्राथमिक शाला में कम से कम दो, माध्यमिक शालाओं में अनिवार्य रूप से तीन शिक्षक की व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र मोरगा का भी निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए आंगनबाड़ी स्टॉफ को निर्देशित किया।
पीएचसी में सोलर प्लांट व एम्बुलेंस के निर्देश
कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरगा में सोलर प्लांट को चालू करने क्रेडा को निर्देशित किया तथा मोरगा स्वास्थ्य केंद्र के लिए नियमित रूप से एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश सीएमएचओ को दिए। पोड़ी-उपरोड़ा एसडीएम को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्यों में प्रगति लाते हुए सभी पात्र विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाएं।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा, एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा रोहित सिंह, सीईओ जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा खगेश कुमार निर्मलकर, बीईओ चंद्राकर, उप अभियंता पदमाकर और सरपंच, सचिव, उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677