कोरबा। कोरबा जिले के रेलवे स्टेशन में कुली काम करने वाला दीपक, जिसे उसके साथी कुली नंबर-1 के नाम से जानते हैं, उसने फिर बड़ी छलांग लगाई है।
दीपक ने उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित उत्तर भारत फेडरेशन कप पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2024 में प्रदेश भर के खिलाडिय़ों को धूल चटाते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है।
एमेच्योर पावर लिफ्टिंग की ओर से देहरादून में उत्तर भारत फेडरेशन कप पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2024 का आगाज 13 जुलाई को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम हुआ।
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब आदि प्रदेशों के 200 खिलाड़ी शामिल हुए जिसमें कोरबा के दीपक पटेल ने अंडर 56 किलोग्राम वेट कैटेगरी में, स्क्वाट में 135 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 85 किलोग्राम, डेड लिफ्ट में 175 किलोग्राम का वजन उठाया था।
कुल 395 किलोग्राम वजन उठाकर सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए दीपक ने सभी कैटेगरी में गोल्ड हासिल किया। इससे पहले भी दीपक ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
उसकी इस उपलब्धि से सभी कुली और परिजनों व शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने भी उसे बधाई दी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677