कोरबा : साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक तकनीक योजना- परियोजना टी फ्रेंकलिन जयकुमार तथा निदेशक कार्मिक बिरंची दास मंगलवार को कोरबा प्रवास पर रहे। इस दौरान अधिकारियों ने मेगा परियोजनाओं का दौरा किया। इसके साथ ही उत्पादन की समीक्षा की। बाद में अधिकारियों ने कलेक्टर अजीत बसंत से भी मुलाकात की।
वर्षा की वजह से खदान में उत्पादन में गिरावट आ जाती है। इससे निपटने के लिए एसईसीएल प्रबंधन द्वारा समुचित उपाय किए गए हैं। बावजूद विषम परिस्थिति में उत्पादन प्रभावित हो रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों लगातार वर्षा नहीं हो रही है। इससे खदान में उत्पादन ज्यादा प्रभावित नहीं हो रहा है।
बावजूद अधिकारियों द्वारा समय- समय पर खदान का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। मंगलवार को भी निदेशक मंडल के निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी गेवरा मेगा प्रोजेक्ट पहुंचे और मानसून के बीच चल रही उत्पादन गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने फेस तक पहुंचकर खनन गतिविधियों की समीक्षा की और मासिक लक्ष्य की प्राप्ति पर जोर दिया।
बाद में निदेशक योजना- परियोजना फ्रेंकलिन जयकुमार व निदेशक कार्मिक बिरंची दास भी कोरबा पहुंचे। तीनों अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट जाकर कलेक्टर अजीत वसंत से मुलाकात कर विभिन्न मु्द्दों पर चर्चा की। इस दौरान एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रंबधक दीपक पंडया, कुसमुंडा महाप्रबंधक राजीव कुमार, गेवरा महाप्रबंधक एसके मोहंती व दीपका महाप्रबंधक अमित सक्सेना समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677