कोरबा-छुरी । राजस्व पखवाड़ा शिविर में पटवारी आरआई के समक्ष आमजनों के नामांतरण बंटवारा फौती के अलावा अन्य कार्य शिविर में किया जा रहा है परंतु शिविर में जिम्मेदार अधिकारी नहीं होने से नामांतरण बंटवारा फौती सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे है आमजन शिविर से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
राज्य सरकार नामांतरण बंटवारा फौती सहित अन्य पुराने प्रकरण को निपटाने हेतु राजस्व कार्य को सरल बनाने व तत्वरित कार्यवाही करने हेतु पूरे राज्य में राजस्व पखवाड़ा शिविर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों मे लगायी जा रही है परंतु पटवारी तहसीलदार आर आई हड़ताल में होने से शिविर मे लोगों की समस्या एंव प्रकरण का हल नहीं हो पाने से आमजन अपने आप को ठगा महसूस करने लगे है।
राज्य शासन द्वारा चलायें जा रहे राजस्व पखवाड़ा शिविर के तहत नगर पंचायत छुरीकला मे शुक्रवार 12 जूलाई को एक दिवसीय राजस्व पखवाड़ा शिविर पंचायत भवन मे नगर अध्यक्ष श्रीमती संकुतला तीरथ गोड़, पार्षद हीरालाल यादव, संतोष केंवट व कांनगो अधिकारी और भुइयां साखा अधिकारी पूनम डिक्सेना और मंजू कृष्णा धीरही की उपस्थिति मे लगायी गई थी परंतु शिविर में राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं रहने से नामांतरण बंटवारा फौती के अलावा अन्य राजस्व प्रकरण लेकर पहुंचे नागरिकगणो को वापस लौटना पडा दोपहर तक राजस्व प्रकरण के तीन आवेदन प्राप्त हुए थे।
शिविर में पहुंचे लोगों का कहना है शिविर लगने की कोई जानकारी नहीं थी। नगर पंचायत स्तर पर शिविर के एक दिन पहले मुनादी करानी थी परंतु पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी इसे उचित नहीं समझा और शिविर दिवस सुबह मुनादी करायी गई, कृषि कार्य समय होने से सभी सुबह से कृषि कार्य के लिए खेतों मे चले जाने से अधिकतर लोगों को शिविर की जानकारी नहीं होने से शिविर में नहीं पहुंच पाये।
वहीं कुछ लोगों का कहना था शिविर नगर के चौक व सार्वजनिक स्थानों मे लगाया गया होता तो लोगों को इसका अधिक लाभ मिलता परंतु अधिकारी शासन की इस अभियान को ठेंगा दिखाकर इतिश्री कर दी। उल्लेखनीय यह है शिविर के दौरान नगर पंचायत के एक भी जिम्मेदार अधिकारी नजर नहीं आये सभी नदारत रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677