कोरबा : जनरल कोच के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित कोच बढ़ाने की योजना रेलवे प्रशासन ने बनाई है। इसके अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) से चलने वाली लंबी दूरी की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में आगामी अक्टूबर माह से चार जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कोरबा- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेन में यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी।
रेल प्रबंधन ने न केवल एसईसीआर बिलासपुर जोन से चलने वाली ट्रेन में यह सुविधा दी है, बल्कि एसईसीआर से गुजरने वाली सभी गाड़ियों के जनरल कोच की संख्या में इजाफा करते हुए चार जनरल कोच की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है। इससे लोगों को आने जाने में काफी सुविधा मिलेगी। गाड़ियों में जनरल कोचों की संख्या के बढ़ जाने से द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही जनरल कोचों में बढ़ रहा अत्यधिक यात्री दबाव भी काफी मात्रा में कम होगा। लंबी दूरी यात्रा करने वाले यात्री सुगम एवं आरामदायक यात्रा कर सुखद अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।
इन ट्रेनों में लगेंगे कोच
- 18518 विशाखापट्नम – कोरबा लिंक एक्सप्रेस में 15 नवंबर से एवं 18517 कोरबा- विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस में 16 नवंबर से।
- 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर एवं 13426 सूरत- मालदा टाउन एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर से।
- 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस में सात दिसंबर एवं 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस में 10 दिसंबर से।
- 20857 पुरी-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस में 29 नवंबर एवं 20858 साईनगर शिर्डी- पुरी एक्सप्रेस में एक दिसंबर से।
- 22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस में 26 नवंबर एवं 22865 एलटीटी- पुरी एक्सप्रेस में 28 नवंबर से।
- 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस में 27 नवंबर एवं 20814 जोधपुर- पुरी एक्सप्रेस में 30 नवंबर।
- 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर एवं 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर से।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677