छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के रिंग रोड उद्योग भवन के पास बड़ा हादसा हो गया। एक ही समय में सबसे व्यस्त मार्ग में एक ट्रक और तीन कार की आपस में भिड़ंत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में रिंग रोड में कई तेज रफ्तार गाड़ियों का काफिला आ रहा था।
इस दौरान एक ट्रक की चपेट में पहले कार आ गई और फिर इस भिड़ंत के बाद विपरीत दिशा से आ रही अन्य दो कार भी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक हुए कार से जा भिड़ीं। हालांकि खुशकिस्मती यह रही कि कार का एयर बैग खुलने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
रिंग रोड के इस हादसे के बाद दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था।
मौके पर एंबुलेंस और थाना की पुलिस पहुंचकर रेस्क्यू की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ट्रकों और कारों को बीच रास्ते से हटाकर ट्रैफिक क्लियर करवा लिया गया है। लेकिन इस सारी जद्दोजहद में हाईवे के बीचों-बीच हादसे से जाम लग गया था।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677