कोरबा /कोरबा जिले के आकांक्षी ब्लॉक कोरबा एवं पोडी उपरोडा में शनिवार को नीति आयोग के तहत सम्पूर्णता अभियान का खण्ड स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके तहत ब्लॉक कोरबा का खण्ड स्तरीय कार्यक्रम सद्भावना भवन तिलकेजा तथा ब्लॉक पोड़ी-उपरोड़ा के सद्भावना परिसर पोडी उपरोडा में शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर तिलकेजा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक में संपूर्णता अभियान के सभी मानकों को सहभागिता से पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी नागरिकों को लेना चाहिए।
जनपद अध्यक्ष कोरबा श्रीमती हरेश कंवर ने कहा कि महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं से आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनती हैं। गर्भवती महिलाओं का पंजीयन एवं उन्हें गर्म भोजन, पूरक पोषण आहार प्रदान कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है।

इसी प्रकार पोड़ी-उपरोड़ा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती संतोषी पेंद्रो ने शुभारंभ कार्यक्रम में कहा कि सरकार के द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं जिनका लाभ लेकर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्णता अभियान के तहत सभी मानकों को पूर्ण करने के लिए सभी विभाग अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें।
जिले के दोनों आकांक्षी ब्लॉकों में हुए शुभारंभ कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर, पोषण वाटिका स्टॉल लगाई गई। इसके साथ ही हितग्राहियों को चेक मृदा परीक्षण कार्ड आदि विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677